भोपाल। त्योहारों का सीजन Raksha Bandhan 2022 Train And Flight Cancel शुरू हो गया है। ऐसे में यदि आप भी Raksha bandhan date 2022 रक्षाबंधन पर कहीं रेल cancel fligth in raksha bandhan 2022 से या हवाई जहाज से सफर करने के लिए टिकिट बुक करा चुके हैं तो आपको बता दें इस रक्षाबंधन के ठीक पहले बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें और फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। यदि आप भी इस यात्रा पर जाने के लिए टिकिट बुक करा चुके हैं तो आप घर से निकलने से पहले यहां अपनी फ्लाइट्स और ट्रेन की लिस्ट चैक कर लें।
इन रूट्स की ट्रेने हुई कैंसिल –
आपको बता दें रक्षाबंधन 2022 पर यानि 11 अगस्त को अपने घर जाने वाले यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, सहित अन्य राज्यों के रेल यात्रियों के लिए भारी मुश्किल की स्थिति निर्मित हो रही है। इसी के साथ एयर इंडिया ने पुणे उड़ान निरस्त करने का फैसला लिया है जबकि इंडिगो भी हाल ही में हैदराबाद उड़ान बंद कर चुकी है।
इस कारण से कैंसिल हुई ट्रेनें –
आपको बता दें ट्रैक पर रखरखाव के चलते छत्तीसगढ़, अमृतसर, विशाखापट्टनम, हजरत निजामुद्दीन, अजमेर, बिलासपुर, बीकानेर, जोधपुर जाने वाली 12 यात्री ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके बदले स्पेशल गाडिय़ां केवल रानी कमलापति स्टेशन से रीवा तक चलेंगी। बीना, सागर, विदिशा सहित बीच में पडऩे वाले स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को सहूलियत होगी।
बस यात्रा को मजबूर –
एक तरफ रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग बस यात्रा का सफर करने को मजबूर हैं। आपको बतादें इसके चलते एसी और स्लीपर बसों में अब अच्छी खासी भीड़ हो रही है।
यहां चैक करें निरस्त ट्रेनें की लिस्ट –
- गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 6 और 11 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 और 14 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 8 और 9 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 और 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 8 और 11 को तथा गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 11 और 16 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06, 07, 09, 10 और 11 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 08, 09, 11, 12 और 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें केवल रीवा के लिए चलेंगी
- गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 05 और 12.अगस्त (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर, सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 06 और 13 अगस्त (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल -7 और 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान कर, सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
-
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 08 और 15 अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक- 09. और 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर, सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 और 17 अगस्त (बुधवार) को आरकेएमपी से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
आईएसबीटी से मिलेगी ये सुविधा –
आपको बता दें यदि आपकी ट्रेन भी कैंसिल हो गई है तो आप इसके अलावा बस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि यहां पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके चलते बस यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें इस सीजन पर की गई अलग व्यवस्था के अनुसार आईएसबीटी से 7 राज्यों में जाने वाली लगभग 350 से अधिक बसों से 10 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं। इस बस टर्मिनल में कई सुविधाएं हैं इसके साथ ही हर रूट की बसों के लिए ट्रेवल एजेंसी भी हैं। हर साल यहां त्योहारों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई नई रूट की बसों का संचालन किया जा रहा है।