Rakhi Sawant mother died: राखी सावंत की मां का निधन, इस बीमारी से थी पीड़ित

Rakhi Sawant mother died: राखी सावंत की मां का निधन, इस बीमारी से थी पीड़ित Rakhi Sawant mother died: Rakhi Sawant's mother died, she was suffering from this disease

Rakhi Sawant mother died: राखी सावंत की मां का निधन, इस बीमारी से थी पीड़ित

Rakhi Sawant mother died: राखी सावंत के चाहने वालो के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस की मां जया सावंत का निधन हो गया है। पिछले कई दिनों से राखी सावंत की मां जया सावंत मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थीं। बताया जा रहा है कि वह ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से जूझ रही थी।

बता दें कि पिछले कई दिनों से राखी सावंत को अस्पताल में वीजिट करते हुए स्पॉट किया जा रहा था। जहां उनकी मां का इलाज चल रहा था। फैंस लगातार उनकी मां के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे थे। लेकिन आखिरकार उनकी मां ने 28 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। राखी के शौहर आदिल खान दुर्रानी ने जया सावंत के निधन की खबर को कन्फर्म किया है।

कुछ दिनों पहले जब राखी सावंत मराठी बिग बॉस से बाहर निकली थीं तब उन्हें अपनी मां की हालत के बारे में पता चला था। वह बिग बॉस से निकलकर सीधा अस्पताल पहुंची थीं। जहां राखी सावंत ने फैंस को अपनी मां की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी। रो-रोकर उन्होंने बताया था कि उनकी मां को कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर हो गया है। अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article