Rakhi Sawant: राखी सावंत के पति का चल रहा है एक्स्ट्रा अफेयर, खुद राखी सावंत ने किया खुलासा, जानिए

Rakhi Sawant: राखी सावंत के पति का चल रहा है एक्स्ट्रा अफेयर, खुद राखी सावंत ने किया खुलासा, जानिए

Rakhi Sawant: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर राखी सावंत चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है हाल ही में हुआ ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ शादी। जब से दोनों की शादी हुई हो, राखी कुछ अजीब ही व्यवहार कर रही है। वह कभी अपने शादी को बचाने के लिए सब कुछ ठीक होने की बात करती है वहीं दूसरी ओर आदिल दुर्रानी पर कई आरोप भी लगाती रही है। अब हालिया आरोप राखी सावंत ने पति दुर्रानी पर लगाया है कि उनका एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर चल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, राखी का कहना है कि आदिल ने उसे चीट किया है। वो भी किसी और औरत के लिए। राखी ने बताया कि वह उनके बिल्डिंग के सी विंग में ही रहती है। उसका नाम निवेदिता चंदेल(तनु) है। वो मेरे जिम में ही जाती भी थी। मेरी मेकअप ड्रेसर ने बताया कि निवेदिता की तीन साल पहले शादी हो चुकी थी। बल्कि मेरी मेकअप वाली ने ही उसे शादी के वक्त तैयार किया था। जब मैं मराठी बिग बॉस शो से बाहर निकली, तब मुझे आदिल के करतूतों का पता चला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries)

फोन पर चैटिंग्स देख लिए थे

राखी आगे कहती हैं, मैंने उसके फोन पर चैटिंग्स देख लिए थे। आदिल अपने बर्थडे भी दोनों ने साथ में एक होटल में रूम बुक कर मनाया था। मेरी गैर-मौजूदगी में ये दोनों जिम साथ जाते थे। यहां तक की सोशल मीडिया पर मेरे फैंस को इसकी भनक भी लग गई थी, फैंस ने ही मुझे आदिल और तनु की तस्वीरें भेजी हैं।

राखी बताती हैं, मेरी मां उस वक्त बहुत बीमार थी, तो मैं अपनी मां की वजह से खामोश रही। मैं अस्पताल में घंटो रोती थी। आदिल ने मेरे साथ ठीक नहीं किया है। यहां तक की मेरी मां के मौत के बाद वो फौरन निवेदिता के घर चला गया था। वो वहीं उसके साथ रहने लगा है। यानी राखी सावंत अब अकेले रह रही है।

मेरे साथ गलत किया

राखी ने बताया कि वह फिलहाल वकील से मिलने जा रही हूं। उनका कहना है कि जिसने मेरे साथ इतना गलत किया, उसके साथ भी कभी कुछ ठीक नहीं होगा। बता दें कि कुछ समय पहले ही राखी की मां का निधन हो गया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password