Bollywood News: हॉलिवुड में राखी सावंत की एंट्री! वीडियो शेयर कर कही यह बात, इस हॉलिवुड अभिनेत्री का बदला चेहरा…

मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री राखी सावंत लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अब राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए वह सुर्खियां बटोर रही हैं। राखी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐलान किया है कि वह हॉलिवुड में एंट्री करने वाली हैं। इसको लेकर राखी ने एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो में हॉलीवुड फिल्म ‘प्रोमिसिंग यंग वुमेन’ की एक्ट्रेस कैरी मुलिगन के चेहरे को मोबाइल एप के जरिए एडिट कर लिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी ने अपना चेहरा एडिट कर लिया है।
राखी ने लिखा- हॉलिवुड आ गई हूं…
इस वीडियो के कैप्शन में राखी ने लिखा, ‘हॉलीवुड मैं आ गई हूं। बता दें कि राखी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। राखी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने खूब कमेंट्स भी किए हैं। कई यूजर्स ने राखी का फेस हॉलिवुड जैसा बताया। कई यूजर्स ने इस वीडियो को ट्रोल भी किया है। वहीं राखी के एक फॉलोअर ने लिखा कि आपका फेस हॉलिवुड जैसा है। आप हॉलिवुड डिजर्व करती हो। बता दें कि कोरोना महामारी के समय शूटिंग पूरी तरह से बंद पड़ीं हैं।
ऐसे में कई सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों से जुड़े रहते हैं। कई स्टार्स लगातार ऑनलाइन आकर अपने फैंस से बात करते हैं। कई सेलिब्रिटिज अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं।