/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-120.jpg)
नई दिल्ली। Rakhi Sawant Tomato एक्ट्रेस राखी सावंत जहां पर अपने बोल्ड और बिंदास रवैए से चर्चा में रहती है वहीं पर उनके अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते है। ऐसे में टमाटर की बढ़ती मांग के बीच राखी ने एक आइडिया निकाल लिया है जहां पर टमाटर की पैदावार उगाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आपको बताते चलें, राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है राखी गमले के पास बैठकर टमाटर उगाते देखी जा सकती हैं। वह गमले में टमाटर का पौधा लगाते नजर आ रही हैं। सामने आए एक और वीडियो में राखी ने कहा, तने टमाटर होंगे, कि मुझे सात जन्मों तक काम आएंगे। राखी का यह वीडियो देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही है। कई ने उन्हें लताड़ भी लगाई है। एक ने लिखा 'टमाटर इतने महंगे हैं और राखी उन्हें बर्बाद कर रही हैं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'इतने टमाटर बर्बाद मत करो, सीड लगाते हैं उसका बस।'
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Screenshot-2023-07-11-133434-709x559.jpg)
https://www.instagram.com/p/CuhFBOuKsd8/
अंडे फोड़ने का आया था वीडियो
आपको बताते चलें, इससे पहले राखी सावंत का सिर पर अंडा फोड़ने का वीडियो सामने आया था। इस दौरान वे अपने पति की तलाश में ऐसा कर रही थी। यहां पर वीडियो में राखी कह रही थी,दूल्हा मिल जा... दूल्हा मिल जा.... अच्छा वाला दूल्हा मिल जा... बाबा पकड़ो मेरा दूल्हा कहां है'। राखी की इस हरकत पर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। हालांकि, पैपराजी ने उनके जमकर मजे लिए।
पढ़ें ये भी-
Rajya Sabha Election 2023: गोवा से सदानंद तनावड़े को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
Tamiya Hill Station: मानसून सीजन में आइए इस हिल स्टेशन, यात्रा बन जाएगी यादगार
Mitanin Honorarium Hike: बढ़ गया मितानिनों का मानदेय, सीएम भूपेश बघेलने दी यह खुशखबरी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us