Rakhi Sawant Out: लंबी पूछताछ के बाद राखी हिरासत से आई बाहर ! गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर किया अभिवादन

बीते दिन जेल के अंदर गई ड्रामा क्वीन राखी सावंत आज जेल से बाहर आई है जहां पर गुरुवार को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Rakhi Sawant Out: लंबी पूछताछ के बाद राखी हिरासत से आई बाहर ! गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर किया अभिवादन

Rakhi Sawant Out : बीते दिन जेल के अंदर गई ड्रामा क्वीन राखी सावंत आज जेल से बाहर आई है जहां पर गुरुवार को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई थी। जहां पर पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए राखी ने सिर ऊंचा करके गंगूबाई स्टाइल में हाथ जोड़कर नमस्ते किया। बता दें कि, राखी पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है जहां पर उनकी मां कैंसर के चलते अस्पताल में भर्ती चल रही है।

अपनी मां से मिलने पहुंची राखी 

यहां पर पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद राखी सावंत अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंची है इस दौरान सामने आए वीडियो में उनके साथ पति आदिल दुर्रानी भी नजर आए। राखी सावंत ने कहा कि मां की कंडीशन खराब है। मां के बारे में जानने के बाद राखी का बीपी भी लो गया था। वीडियो में राखी के चेहरे की उदासी और आवाज का भारीपन उनकी जिंदगी का बड़ा दर्द बयां कर रहा था। पूछताछ को लेकर कहा कि, 'अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को घर जाने की अनुमति दे दी। पुलिस का कहना है कि राखी ने पूछताछ में सहयोग किया और अपना मोबाइल फोन भी हमें जांच के लिए सौंप दिया है, इसलिए उन्हें और ज्यादा रखने का कोई ठोस कारण नहीं है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/XaqigqjjWbmMTqz_.mp4"][/video]

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/Lgjl6Q1BwfA-BOl4.mp4"][/video]

19 जनवरी को हिरासत में थी राखी

आपको बताते चलें कि, बीते दिन 19 जनवरी 2023 को राखी सावंत को हिरासत लिया गया था। शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ पुलिस केस किया था कि राखी ने एक्ट्रेस का आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीर को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article