Bhaag Milkha Bhaag Tribute: धावक फिल्म के 10 साल हुए पूरे, 26 जुलाई को यहां स्पेशल स्क्रीनिंग होगी आयोजित

मशहूर धावक को ट्रिब्यूट देने के लिए फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने 26 जुलाई काे मुंबई में यह स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गनाइज करने का फैसला किया है।

Bhaag Milkha Bhaag Tribute: धावक फिल्म के 10 साल हुए पूरे, 26 जुलाई को यहां स्पेशल स्क्रीनिंग होगी आयोजित

Bhaag Milkha Bhaag Tribute: दिवंगत इंडियन एथलीट और ओलिंपियन मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग ( Bhaag Milkha Bhaag) को जहां पर हाल ही में 10 साल पूरे हो गए है वहीं पर इस फिल्म में मशहूर धावक को ट्रिब्यूट देने के लिए फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने 26 जुलाई काे मुंबई में यह स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गनाइज करने का फैसला किया है।

फरहान अख्तर ने निभाई थी मुख्य भूमिका

आपको बताते चलें, स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान दिवंगत मशहूर धावक का पूरा परिवार मौजूद रहेगा। इसके अलावा 6 अगस्त को यह फिल्म देशभर के 30 शहरों में भी री-रिलीज की जाएगी। बता दें, मिल्खा सिंह के किरदार में फऱहान अख्तर नजर आए थे।

फिल्म की स्क्रीनिंग नॉर्मल ऑडियंस के अलावा सुनने और बोलने में अक्षम लोगों के लिए भी की जाएगी। इस बारे में बात करते हुए राकेश मेहरा ने बताया, 'जिस स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जाएगी उसके कॉर्नर में एक बॉक्स होगा जिसमें इंडियन साइन लैंग्वेज में कहानी बयां की जाएगी। इस काम में टीम ने बहुत मेहनत की है और बहुत कम समय में इसे तैयार किया है।

https://twitter.com/i/status/1682262194204061696

पूरे देश के लिए खास फिल्म

यहां पर फिल्म को लेकर कहा गया, ‘यह हमारे और पूरे देश के लिए एक बहुत ही खास फिल्म है। मिल्खा सिंह पूरे देश का गौरव हैं। हम इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करके लीजेंड मिल्खा जी को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं जो करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं।’

बता दें, इस फिल्म में सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, पवन मल्होत्रा और योगराज सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे।

ये भी पढ़ें

Urfi Javed Video Viral: शख्स ने एयरपोर्ट पर उर्फी को सरेआम लताड़ा, यूजर्स बोले-अंकल जी को सॉल्यूट

Aaj ka Rashifal: आज दूर होंगी इन राशियों के जातकों के कष्ट और आर्थिक परेशानियां, जानिए अपना राशिफल

WTC New Ranking 2023:  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की रैकिंग में दूसरे स्थान पर खिसका भारत, उम्मीदों पर फेरा पानी

Happu Ki Ultan Paltan: अब ये अभिनेत्री निभाएगी नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ का किरदार, जानें इनके बारे में

Maharashtra Weather Report: ठाणे और रायगढ़ जिले में जारी ऑरेंज अलर्ट, जानें 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article