Rajyasabha Election 2022 : इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर आगामी दिन 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए दो मंत्री नवाब मलिक और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को मतदान करने पर रोक लगा दी गई है।
कोर्ट में दायर की थी याचिका
आपको बताते चलें कि, दोनों नेताओं ने मतदान करने के लिए विशेष PMLA कोर्ट में याचिका दायर की थी। जहां पर इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अनुमति याचिका को खारिज कर दिया गया था। बता दें कि, अब बेल न मिलने से ये दो नेता वोटिंग नहीं कर पाएंगे। यह राज्य की सत्ता में काबिज महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कोर्ट के फैसले से उनके दो वोट कम हो गए हैं।