Rajyasabha Election 2022 Nomination: देश के कई राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। जहां पर भाजपा ने राज्यसभा की 11 सीटों पर दस जून को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरा है।
देखें कहां किसने भरा नामांकन
चंडीगढ़: कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। जिसे लेकर हरियाणा से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार पर हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, कांग्रेस की तरफ से सिर्फ एक उम्मीदवार होगा, अजय माकन जी निर्वाचित होंगे।
झारखंड– झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है। जहां पर राज्यसभा के नामांकन को लेकर JMM-कांग्रेस की खींचतान पर झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि, कांग्रेस की कार्यकर्ता होने के नाते ये बहुत निराशाजनक है कि उधर सोनिया जी के साथ कुछ और बात हुई तथा इधर खुद से निर्णय लिया गया। गठबंधन धर्म का पालन दोनों को करना चाहिए।
हरियाणा– हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि, सभी 10 विधायक समर्थन करेंगे।हमें उम्मीद है कि कार्तिकेय जीत के लिए आवश्यक वोट जुटा लेंगे।
छत्तीसगढ़- यहां पर कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने आज छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से नामांकन दाखिल किया।
राजस्थान- राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों – रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के नेता सचिन पायलट की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। इसे लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, हमें 3 उम्मीदवारों को जिताने के लिए जितना बहुमत चाहिए, हमारे पास उससे ज्यादा बहुमत हमारे पास है। इसलिए मुझे विश्वास है कि हमारे तीनों उम्मीदवार अच्छे बहुमत से जीतकर यहां से राज्यसभा सांसद बनकर जाएंगे।
पंजाब- जाने-माने पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाब से राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।