मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) एवं मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में संवाद 2022 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक चिकित्सक और मरीज के बीच की नैतिकता पर को लेकर एक आयोजन किया गया। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) में आयोजित कार्याक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश राज्यसभा से सांसद, कांग्रेस नेता और वरिष्ठ एडवोकेट विवेक तन्खा मौजूद रहे। इसके अलावा अतिथियों में कांग्रेस विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, नरसिंगपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मैथली शरण तिवारी, मध्यप्रदेश फाउंडेशन के सेकेट्री डॉ. हरिश भल्ला और मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) के प्रो. चांसलर इंजी. गौरव तिवारी मौजूद रहें।
कार्याक्रम की शुरूआत मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Mansarovar Global University) की छात्राओं ने मंगला चरण के साथ शुरू किया। इसके बाद सभी मौजूदा अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्याक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने संबोधित करते हुए आपने परिवार से जुड़ा जीवन का एक वाक्या सुनाया। तन्खा ने कहा की आज के समय में व्यक्ति चेंज हुए है लेकिन वेल्यू चेंज नहीं हुई है। वेल्यू का कितना पालन किया जाता है वह एक डिवेट का विषय है। राज्यसभा सभा सदस्य तन्खा ने मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) के सीडी गौरव तिवारी के विषय की सराहना की। वही कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने आयुर्वेद के महत्व को समझाया। कार्याक्रम का संचालन मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University) के विकास जैन ने किया। इस मौके पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी (Mansarovar Global University), आयुर्वेदिक मेडिलक कॉलेज, फॉर्मा के प्रोफेसर, स्टॉफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।