हाइलाइट्स
-
पहले चरण में 6 सीटों पर होगा मतदान
-
27 मार्च तक जमा हो सकेंगे नामांकन
-
19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग
सीधी। Ajay Pratap Resigned: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इधर आज, पांच दिन पहले BJP से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा (Ajay Pratap Resigned) देने के बाद गुरुवार को उन्होंने दूसरी अन्य पार्टी से सीधी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया।
इसके बाद से अजय प्रताप सिंह चर्चा में है। इधर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत अन्य लोकसभा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
बता दें कि प्राथमिक सदस्यता से बीजेपी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह (BJP’s MP Ajay Pratap resigned) ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस भी ज्वाइन नहीं की। वहीं दूसरे दल से नामांकन का पर्चा जमा किया है। वे कार्यकर्ताओं के साथ 27 मार्च को भी फॉर्म भरेंगे।
इस पार्टी से दाखिल किया नामांकन
बता दें कि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh resigns from party) ने आज सीधी लोकसभा सीट से अनौपचारिक रूप नामांकन दाखिल किया है।
उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से उन्होंने पर्चा भरा है। गुरुवार को उन्होंने चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी के पास अपना नामांकन पत्र जमा किया है।
2018 से हैं राज्यसभा सांसद
अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Resigned) 2018 से बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं। 2 अप्रैल को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेज दिया था।
उन्होंने BJP पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : दिग्विजय सिंह को गुना से लड़ाने की मांग कर रही कांग्रेस
इसलिए BJP से दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में अजय प्रताप (Ajay Pratap Resigned) सीधी लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने यहां से डॉ. राजेश मिश्र को टिकट दे दिया।
इधर कांग्रेस ने यहां से कमलेश्वर पटेल को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि यहां से 2019 में बीजेपी ने रीति पाठक को सीधी लोकसभा सीट से टिकट दिया था, वे यहां से सांसद भी चुनी गई थीं।
यहां से टिकट की दावेदारी करने के बाद अजय प्रताप को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर गोंगपा से नामांकन दाखिल किया है।
मंडला से फग्गन सिंह ने भरा पर्चा
मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन नामांकन दाखिल करने के लिए शुभ था। शुभ मुहूर्त में पर्चा दाखिल किया है। नामांकन का एक सेट जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना को सौंपा।
आज सीएम यादव होंगे शामिल
फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरुवार को एक नामांकन शुभ मुहूर्त में दाखिल किया है। शुक्रवार को फिर एक नामांकन फग्गन सिंह जमा करेंगे।
इसको लेकर मंडला लोकसभा सीट पर आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़े: BJP Candidates 3rd List जारी, सूची में 9 उम्मीदवारों का नाम, जानें किसे कहां से मिला टिकट?
सीधी से BJP प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन MP की सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्र ने नामांकन दाखिल किया है।
सीधी में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्र के नामांकन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मौजूद रहे।
हिमाद्री ने भरा नामांकन
शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने अपना पर्चा भरा है। इस दौरान हिमाद्री सिंह के साथ मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिमाद्री सिंह शहडोल जिले में बड़ा आदिवासी चेहरा है। बीजेपी ने उन्हें फिर से मौका दिया है। वे 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ीं थी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह को हराया था।
पहले चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण मे MP की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
इसमें छिंदवाड़ा, मंडला, शहडोल, सीधी, बालाघाट और जबलपुर लोकसभा सीट हैं।
बता दें कि इन छह सीटों में से दो सीट मंडला और बालाघाट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। जबकि चार सीट सामान्य वर्ग के लिए है।
30 मार्च तक नामांकन ले सकेंगे वापस
बता दें कि पहले चरण में छह लोकसभा सीटों में वोटिंग होगी। इसके नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है।
प्रत्याशी अपना नामांकन 27 मार्च तक दाखिल कर सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद प्रत्याशी 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: नाथ’ के करीबी Deepak Saxena के बेटे अजय ने बताई Congress छोड़ने की वजह
तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी की ऐलान नहीं
बता दें कि छह लोकसभा सीटों में जहां पहले चरण में मतदान होना है, वहां की तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के नामों का ऐलान होना बाकी है। ये सीट बालाघाट, शहडोल और जबलपुर हैं।
जबकि बीजेपी ने जबलपुर से आशीष दुबे, शहडोल से हिमाद्री सिंह और बालाघाट में भारती पारधी को टिकट दिया है। इसके अलावा सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी से डॉ. राजेश मिश्र, कांग्रेस से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के बीच मुकाबला होगा।
मंडला सीट पर बीजेपी फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस ओमकार सिंह मरकाम। छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ और विवेक बंटी साहू चुनावी मैदान में है।