राज्यसभा की जिस सीट को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाली किया है, उस सीट पर बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाकर भेजेगी,… ये सवाल प्रदेश की सियासी फिजाओं में इस वक्त गूंज रहा है…राज्यसभा के नामांकन शुरू होने के साथ ही अब चर्चाएं शुरु हो गई है… 21 अगस्त तक नामाकंन पत्र भरने के बाद 26 अगस्त तक ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी की बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी… एमपी की इस एक राज्यसभा सीट पर कई दावेदार है… लिस्ट लंबी है और कई चौंकाने वाले नाम भी है… चलिए जानते हैं इस सीट पर किस दिग्गज को मौका मिल सकता है…