राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, सभापति जगदीप धनखड़ बोले- ये गंभीर मामला, जांच हो रही

Rajya Sabha Session Update; राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, सभापति जगदीप धनखड़ बोले- ये गंभीर मामला, जांच हो रही

राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, सभापति जगदीप धनखड़ बोले- ये गंभीर मामला, जांच हो रही

Rajya Sabha Congress Bench Notes Controversy: राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से नोटों की गड्डी मिली है। इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने ये बात सदन में कही। उन्होंने कहा कि ये मामला गंभीर है। इसकी जांच की जा रही है।

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा

उन्होंने कहा कि मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि गुरुवार को कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से पैसों की गड्डी बरामद की, जो तेलंगाना से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। सभापति धनखड़ ने कहा, 'मामला मेरे संज्ञान में है। मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है।'

सभापति ने जैसे ही पैसे मिलने की बात कही। विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मैं निवेदन करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता है। तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं बोलना चाहिए।'

बदनाम किया जा रहा है

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर सत्ता पक्ष ने हंगामा किया। इस पर मल्लिकार्जुन ने कहा, 'ऐसा चिल्लर काम करके देश का नाम बदनाम किया जा रहा है। सभापति किसी खास का नाम और सीट के बारे में कैसे बोल सकते हैं।' इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने यह बताया कि किस सीट पर मिला है और किसे अलॉट की गई है।

यह घटना गंभीर है

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा यह घटना गंभीर प्रकृति की है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। मुझे विश्वास है कि विस्तृत जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता विस्तृत जांच की मांग करेंगे।

अभिषेक सिंघवी ने कहा

इस मामले में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना। मैं सदन में 12.57 बजे पहुंचा और 1 बजे उठा। फिर 1.30 बजे तक कैंटीन में था।

यह बहुत चौंकाने वाला है

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नियमित प्रोटोकॉल के अनुसार, सदन को समाप्त करने के बाद सीटों की जांच की गई। उस दौरान नोट मिले है। सदस्यों ने भी जांच की है। इस मामले में सीपीआई सांसद पी संतोष कुमार ने कहा, 'सीट नंबर का उल्लेख करने का कोई मतलब नहीं है। अन्य लोग भी रख सकते हैं। यह अजीब मामला लगता है।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article