इस बार खास होगी मोहन कैबिनेट की बैठक: राजवाड़ा के गणेश हॉल में होगी मीटिंग, CM-मंत्री करेंगे मालवी भोजन, तैयारियां शुरू

Rajwada cabinet meeting: देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक होगी। मंत्रियों को मालवी भोजन परोसा जाएगा और राजवाड़ा क्षेत्र में ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Rajwada Cabinet Meeting

Rajwada Cabinet Meeting

Rajwada cabinet meeting :देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार 20 मई को ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में कैबिनेट बैठक आयोजित करने जा रही है। इस खास आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में यह बैठक राजवाड़ा के ग्राउंड फ्लोर स्थित गणेश हॉल में होगी।

बैठक में मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव हॉल के अग्रभाग में बैठेंगे, जिनके सामने एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए दरबार हॉल में विशेष मालवी भोजन (दाल, बाटी, चूरमा, छाछ) परोसा जाएगा। अधिकारियों के बैठने और भोजन की व्यवस्था भी भवन के अन्य कक्षों में की गई है।

मीडिया के लिए डोम, पार्किंग व्यवस्था तय

राजवाड़ा मुख्य द्वार के बाहर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष डोम लगाया जाएगा। बैठक के दौरान आम नागरिकों और दुकानदारों के लिए पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिसमें पुराने थाना एमजी रोड के पास बहुमंजिला पार्किंग, सुभाष चौक पार्किंग, संजय सेतु पार्किंग और नगर निगम पार्किंग शामिल हैं।

राजवाड़ा क्षेत्र रहेगा नो व्हीकल ज़ोन, इन रास्तों पर प्रतिबंध

बैठक को लेकर 20 मई को सुबह 7 बजे से राजवाड़ा की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। जिन मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी, वे हैं

  • मृगनयनी से फ्रूट मार्केट की ओर
  • नंदलालपुरा से फ्रूट मार्केट
  • फ्रूट मार्केट से महालक्ष्मी मंदिर
  • यशवंत रोड से गुरुद्वारा-आईसीआईसीआई बैंक
  • इमामबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए राजवाड़ा
  • इमामबाड़ा चौक से रूप रंग ट्रेडर्स, सुभाष चौक
  • सुभाष चौक से तांगा स्टैंड
  • टी कॉर्नर से तांगा स्टैंड
  • अर्पण नर्सिंग होम से गणेश केप मार्ट
  • अर्पण मेडिकल से पीर गली, गणेश कैंप
  • रामबाग से दोना पत्तल गली, तिलक पथ
  • नेताजी सुभाष मार्ग से हेमिल्टन मार्ग
  • तांगा स्टैंड से हेमिल्टन रोड

एमजी रोड थाना चौकी से महालक्ष्मी मंदिर तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्शन

नागरिकों से अपील की गई है कि वे जवाहर मार्ग का उपयोग करें।

एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्री विजय नगर सुपर कॉरिडोर मार्ग से जाएं।

गंगवाल बस स्टैंड की ओर जाने वाले यात्रियों को भी वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Cannes Film Festival: इंदौर की डॉ. निकिता कुशवाह ने कांस फिल्म महोत्सव में किया डेब्यू, ग्लोबल मंच पर भारत का बढ़ाया मान

debut at the Cannes Film Festival

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की डॉक्टर निकिता कुशवाह ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहले रनर-अप का खिताब जीतने के बाद अब डॉ. कुशवाह ने वियतनाम में आयोजित कांस फिल्म महोत्सव में अपने डेब्यू से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article