Rajveer-Paloma Debut Film: राजवीर देओल पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया संग करेगें डेब्यू, सामने आया पोस्टर

जल्द ही एक्टर सनी देओल के बेटे डेब्यू करने जा रहे है जिनके साथ ही अपोजिट में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) नजर आएगी।

Rajveer-Paloma Debut Film: राजवीर देओल पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया संग करेगें डेब्यू, सामने आया पोस्टर

Rajveer-Paloma Debut Film: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर जल्द ही एक्टर सनी देओल के बेटे डेब्यू करने जा रहे है जिनके साथ ही अपोजिट में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) नजर आएगी। बता दें, दोनों एक्टर्स सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या डायरेक्शन में बनी फिल्म दोनों (Dono) से डेब्यू करेगें। इसका पोस्टर भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

25 जुलाई को रिलीज होगा टीजर

आपको बताते चलें, हाल ही मेकर्स ने सोमवार को राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म 'दोनों' का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया बीच पर बैठे और उनकी पीठ कैमरे की तरफ है। फिल्म 'दोनों' के पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये रोमांटिक फिल्म होगी। इस फिल्म का टीजर आने वाले दिन 25 जुलाई को रिलीज कर दिया जाएगा।

पूनम और सनी इस फिल्म में आए थे नजर

आपको बताते चलें, इन कलाकारों की तरह ही ने साल 1984 में आई लव स्टोरी फिल्म 'सोहनी महिवाल' में सनी देओल और पूनम ढिल्लों एक साथ नजर आए थे। अब दोनों के बच्चे एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं 'दोनों' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या के कंधे पर है। फिल्म 'दोनों' से अवनीश एस बड़जात्या निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म 'दोनों' राजश्री प्रोडक्शन की 59वीं फिल्म है।

ये भी पढ़ें

Current Affairs MCQs: 23 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Oppenheimer Biggest Collection: तीसरे दिन फिल्म का शानदार प्रदर्शन,पहले वीकेंड पर 49 करोड़ की कमाई

LGM Movie Release: फिल्मी पिच पर धूम मचाने जा रहे है MS धोनी, 28 जुलाई को रिलीज होगी LGM

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में सर्वे पर 26 जुलाई शाम 5 बजे तक सुप्रीम कोर्ट की रोक, जानें विस्तार से क्या है पूरा मामला

Noida News: खाना मांगने पर पिता ने बेटे को पीट-पीट कर किया घायल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Rajveer Deol Paloma Thakeria debut film Dono, Sunny Deol, Sunny Deol son Rajveer Deol, Poonam Dhillon, Poonam Dhillon daughter Paloma Thakeria, film Dono, Rajshri Productions film Dono,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article