Raju Srivastava Health Update: फैंस के लिए खुशखबरी ! हाथों और पैरों में दिखने लगा मूवमेंट, होश आना बाकी

सबके चहेते और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत में अब सुधार आने लगा है जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि, बीते 4 दिनों से उनकी हालत स्थिर हो गई है।

Raju Srivastava Health Update: फैंस के लिए खुशखबरी ! हाथों और पैरों में दिखने लगा मूवमेंट, होश आना बाकी

Raju Srivastava Health Update: सबके चहेते और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत में अब सुधार आने लगा है जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि, बीते 4 दिनों से उनकी हालत स्थिर हो गई है तो वहीं पर हाथों और पैरों में लगातार मूवमेंट हो रहा है।  दुआओं का अभी होना और जरूरी है क्योंकि, एम्स में भर्ती हुए 29वां दिन के बाद भी उनकों अब तक होश नहीं आया है।

जल्द हटाया जाएगा वेंटिलेटर

आपको बताते चलें कि, यहां पर कॉमेडियन राजू के भाई ने तबीयत को लेकर कहा कि, उनके हाथों और पैरों में लगातार मूवमेंट है। लेकिन उनका होश में न आना हमारे लिए चिंता का विषय बना है। वहीं पर हार्ट, ब्लड प्रेशर, पल्स और मोशन व यूरिन पास भी उन्हें सामान्य हो रहा है जिसमें डॉक्टरों का कहना है कि, जल्द ही वेंटिलेटर हटाया जाएगा। बताया जा रहा है कि, भोजन के तौर पर उन्हें नली के माध्यम से रोजाना दूध और जूस पिलाया जा रहा है।दोबारा बुखार आने की वजह से डॉक्टर्स अब कोई रिस्क नहीं लेना चा रहे हैं। बुखार न आता तो अब तक वेंटीलेटर हटा दिया जाता।

आंखे खोलने का दावा सही नहीं

आपको बताते चलें कि, बीते दिन पहले उनके होश में आने की जानकारी मिली थी जिसमें राजू की बेटी अंतरा उन्हें देखने के लिए ICU गईं थीं। बेटी ने पापा से कहा कि पापा आंखें खोलो, कब तक यहां लेटे रहोगे। ये सुनने के बाद उनकी आंखों में हरकत हुई थी। लेकिन डॉक्टर्स ने इसे सही नहीं माना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article