Rajpath Renamed : बदल जाएगा राजपथ का नाम, मोदी सरकार का बड़ा फैसला !

Rajpath Renamed : बदल जाएगा राजपथ का नाम, मोदी सरकार का बड़ा फैसला ! RajPath: The name of Rajpath will change, a big decision of Modi government! sm

Rajpath Renamed : बदल जाएगा राजपथ का नाम, मोदी सरकार का बड़ा फैसला !

नई दिल्ली। दिल्ली में अभी तक जिस रोड को आपको राजपथ के नाम से जानते थे। उसका नाम अब बदल जाएगा। मोदी सरकार अब जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार राज पथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ हो सकता है। केंद्र सरकार के द्वारा यह फैला शिक्षक दिवस के मौके पर लिया गया है। जानकारी में निकलकर सामने आ रहा है कि राजपथ से लेकर सेंट्रल विस्टा लॉन तक का नाम कर्तव्यपथ होगा। अभी तक आप जिसे राजपथ कहते थे। अब रोड को कर्तव्य पथ कहानी की आदत डाल लीजिए।

राजपथ अब से कर्तव्य पथ

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से यह ऐलान कर दिया था कि गुलामी की हर चीज से मुक्ती मिलने चाहिए। अब राजपथ का नाम बदलना इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम ने 2047 तक कर्तव्यों के महत्व की बात भी कही थी। इसी बात के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है की अब राजपथ के नाम को बदलकर कर्तव्यपथ कर सकते है। 07 सितंबर को इसका फैसला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार एनडीएमसी की एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में सरकार इस बात का ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article