Rajnath Singh: रक्षा मंत्री आज करेंगे ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ के परिसर का दौरा..

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh मंगलवार को नागपुर में निजी रक्षा कंपनी ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ (ईईएल) के परिसर का दौरा....

Rajnath Singh Birthday: 70 साल के हुए रक्षा मंत्री , पीएम मोदी-नड्डा समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh मंगलवार को नागपुर में निजी रक्षा कंपनी ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ (ईईएल) के परिसर का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल अक्टूबर में 409 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना को 10 लाख ‘मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड’ की आपूर्ति के लिए ईईएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

रक्षा मंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘रक्षा मंत्री Rajnath Singh श्री राजनाथ सिंह आज (मंगलवार) नागपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह ईईएल फैक्ट्री परिसर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।’’ सिंह के कार्यालय ने कहा कि मंगलवार को, मंत्री शहर में केंद्र द्वारा संचालित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला का भी दौरा करेंगे। कार्यालय ने बताया कि, इसके अलावा, सिंह नागपुर में भारतीय वायु सेना की रखरखाव कमान के मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article