Rajnandgaon News: स्कूली छात्राओं को फटकार लगाने वाले DEO नपे: स्कूल शिक्षा विभाग ने अभय जायसवाल को पद से हटाया

Rajnandgaon News: स्कूली छात्राओं को फटकार लगाने वाले DEO नपे: स्कूल शिक्षा विभाग ने अभय जायसवाल को पद से हटाया

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के आलीवार सरकारी स्कूल में शिक्षक की मांग को लेकर बच्चे डीईओ ऑफिस पहुंचे थे, जहां डीईओ अभय जायसवाल ने उन्हें फटकार लगाई थी।

इस घटना के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने डीईओ अभय जायसवाल को पद से हटा दिया है और स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। यह कार्रवाई बच्चों की शिकायत के बाद की गई है, जिसमें डीईओ का दुर्व्यवहार सामने आया था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बदले कई जिला अध्यक्ष: पीसीसी चीफ ने जारी की सूची, निकाय चुनाव से पहले बड़ा बदलाव

क्या है पूरा मामला ?

Najnandgaon DEO

राजनांदगांव (Rajnandgaon News) जिले के ग्राम आलीवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के ये बच्चे अपनी स्कूल में टीचर्स की कमी होने की शिकायत लेकर कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां कलेक्टर ने इन बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों के प्रभार में बदलाव: हिमांशु गुप्ता बने नए डीजी जेल, राजेश मिश्रा PHQ में बनाए गए OSD

जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल के पास जब बच्‍चे (Chhattisgarh News) पहुंचे तो, उन्‍होंने बच्चों को जमकर फटकार लगा दी। शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी के इस व्यवहार से बच्चे आहत हो गए। बच्चों ने बाहर निकलकर फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया।

11वीं और 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक ही नहीं

Najnandgaon DEO scared children

बता दें कि ग्राम आलीवारा के हायर सेकेंडरी स्कूल (Chhattisgarh News) में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। 12वीं  कक्षा की छात्राओं का कहना है कि 11वीं कक्षा की पढ़ाई तो उन्होंने किसी तरह पूरी कर ली, लेकिन अब इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा है।

ऐसे में शिक्षक नहीं होने उन्‍हें फेल होने का डर सता रहा है। करीब आधा शिक्षा सत्र खत्म होने को है, लेकिन उन्हे पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। इसी समस्या को लेकर आज कलेक्टर जन दर्शन में आवेदन लेकर आए थे। कलेक्टर ने उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा दिया।

कानून हाथ में मत लो, अंदर हो जाओगे

जिला शिक्षा अधिकारी ने जब उनके आवेदन को देखा तो उन्हें खरी खोटी सुनाई और जमकर फटकार लगा दी। उन्‍होंने बच्‍चों (Chhattisgarh News) को कानून हाथ में न लेने और अंदर कर दिए जाने की धमकी दी।

बच्चों ने आवेदन में लिखा था कि यदि दो दिनों में उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तो वे स्कूल में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी बात पर जिला शिक्षा अधिकारी भड़क गए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टीकाकरण के बाद एक और बच्चे की मौत: परिजनों ने कहा- टीका के बाद बिगड़ी तबीयत, अधिकारी बोले- ऐसा संभव नहीं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article