500 करोड़ की लागत से बन रहे ग्वालियर एयर टर्मिनल पर हादसा: 60 फीट की ऊंचाई से गिरा कर्मचारी, मौत

Rajmata Vijayaraje Scindia Terminal: ग्वालियर एयरपोर्ट के नए एयर टर्मिनल में एक बड़ा हादसा हो गया। 60 फीट उंचाई से गिरा कर्मचारी, कंपनी की ये लापरवाही आए सामने

500 करोड़ की लागत से बन रहे ग्वालियर एयर टर्मिनल पर हादसा: 60 फीट की ऊंचाई से गिरा कर्मचारी, मौत
Rajmata Vijayaraje Scindia Terminal: ग्वालियर एयरपोर्ट के नए एयर टर्मिनल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कर्मचारी की काम करते समय बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई। बता दें इस टर्मिनल के निर्माण का ठेका केपीसी कंपनी के पास है। उसी कंपनी का एक कर्मचारी ऊंचाई पर पुताई का काम कर रहा था। इसी दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई।

बेल्डिंग और पुताई का काम कर रहा था मजदूर

वह एयर टर्मिनल के बाहरी हिस्से में 60 फीट की ऊंचाई पर फाल्स सीलिंग की बेल्डिंग और पुताई का काम कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे के बाद निर्माण स्थल पर हड़कंप मच गया और काम रुक गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा 500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए एयर टर्मिनल के लिए एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 67 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट

सेफ्टी बेल्ट के बिना काम करने भेजा

हादसे में कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। मृतक का नाम कुशीनगर निवासी विनोद प्रजापति था, एयर टर्मिनल का काम पूरा होने के बाद फिनिशिंग का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के इस काम का ठेका भी एयर टर्मिनल तैयार करने वाली कंपनी केपीसी के पास ही है। बताया गया है कि कर्मचारी को बिना सेफ्टी बेल्ट पहनाकर काम कराया जा रहा था, न ही गेट पास बनाया था। कर्मचारी 60 फीट की हाइट पर काम कर रहा था। घटना के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में वैध होगी भांग की खेती, राज्य की आय बढ़ाने विधानसभा में बिल लाएगी सरकार

बता दें राजमाता विज्याराजे सिंधिया टर्मिनल पहले भी विवादों में आ चुका है। जब बारिश के बाद आंधी में टर्मिनल भवन में एक छज्जा गिर गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article