Rajkumar Rao New Movie: अनुभव सिन्हा की नई फिल्म 'भीड़' में नजर आएंगे एक्टर, सामाजिक ड्रामा पर होगी मूवी

Rajkumar Rao New Movie: अनुभव सिन्हा की नई फिल्म 'भीड़' में नजर आएंगे एक्टर, सामाजिक ड्रामा पर होगी मूवी Rajkumar Rao New Movie: Actor will be seen in Anubhav Sinha's new film 'Bheed', will be a movie on social drama

Rajkumar Rao New Movie: अनुभव सिन्हा की नई फिल्म 'भीड़' में नजर आएंगे एक्टर, सामाजिक ड्रामा पर होगी मूवी

मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने बृहस्पतिवार को अपनी नई फिल्म ‘भीड़’ की घोषणा की। यह एक ‘सामाजिक ड्रामा’ होगी जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सिन्हा, गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’, ‘थप्पड़’ जैसी फिल्में बना चुके सिन्हा का कहना है कि वह काफी समय से राव के साथ काम करना चाहते थे।

उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘ ‘भीड़’ एक ऐसा शीर्षक है, जो पूरी टीम को एक बार में पसंद आ गया। मेरे लिए फिल्म के कलाकारों का चयन काफी महत्वपूर्ण था। राव उन कलाकारों में से हैं, जो खुद को किसी भी कहानी में आसानी से ढाल सकते हैं। उनके साथ काम करने की काफी इच्छा थी। उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ निर्देशक ने बताया कि भूषण कुमार की निर्माण कम्पनी के बैनर तले फिल्म का निर्माण होगा।

वहीं, अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि सिन्हा एक विशिष्ट निर्माता हैं और वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को लेकर काफी उस्साहित हूं। ऐसे निर्माता के साथ काम करना बेहद सम्मन की बात है। वहीं, फिल्म ‘लूडो’ की सफलता के बाद भूषण कुमार के साथ काम करना घर वापसी जैसा है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article