Badhaai do trailer out: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषण की।

Badhaai do trailer out: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब आएगी फिल्म

मुंबई राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषण की।

बधाई होका सीक्वल

यह फिल्म 2018 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित ‘बधाई हो’ का सीक्वल है, लेकिन इसका पहली फिल्म की कहानी से कोई लेनादेना नहीं है। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है और इसकी कहानी सुमन अधिकारी तथा अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है।

ट्विटर अकाउंट पर रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

निर्माण कम्पनी ‘जंगली पिक्चर्स’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर और रिलीज की नई तारीख साझा की। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘‘ प्यार के महीने में अतरंगी और सतरंगी की शादी का गवाह बने। बधाई दो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 11 फरवरी 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’ निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म में असामान्य रिश्तों से जुड़े पहलुओं को ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ शैली के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है।

 फिल्म की कास्ट

फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस कर्मी और भूमि पेडनेकर एक शारीरिक शिक्षा की शिक्षिका के किरदार में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article