असम। असम सरकार ने राजीव गांधी नेशनल पार्क का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इसके नाम से राजीव गांधी का नाम हटा कर ओरांग नेशनल पार्क करने का निर्णय लिया गया है। आदिवासियों और चाय जनजाति समुदाय की मांग पर यह निर्णय लिया गया है। ऐसा सरकार का कहना है।
कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया निर्णय
बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें असम की हिमंता बिस्वा सरमा Himanta Biswa Sarma सरकार ने नेशनल पार्क से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी Rajiv Gandhi का नाम हटाने का निर्णय लिया। अब लोग इसे इसके नए नाम यानि ओरांग नेशनल पार्क Orang National Park के नाम से पहचानेंगे। आदिवासियों और चाय जनजाति समुदायओं की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राजीव गांधी नेशनल पार्क का नाम बदलकर ओरांग नेशनल पार्क रखने का फैसला लिया है.
जानिए कब मिला था नेशनल पार्क का दर्जा
करीब 79 वर्ग किमी के फैले इस पार्क को वर्ष 1985 में वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी का दर्जा मिला था। इसके करीब 14 वर्ष बाद यानि सन 1999 में इसे नेशनल पार्क का दर्जा मिला। ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित इस पार्क की खासियत यह है कि यहां पर्यटकों को रॉयल बंगाल टाइगर, इंडियन राइनो, पिग्मी हॉग और जंगली हाथियों को देखने का मौका मिलता है।