सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, हैदराबाद में कर रहे थे शूटिंग, अस्पताल में भर्ती

Image source: instagram @rajnikant
मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में एडमीट करवाया गया है। खबरों के मुताबिक उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत के चलते उन्हें भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक रजनी अपनी फिल्म Annathe की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें फिल्म की शूटिंग हाल ही में कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी। बता दें कि क्रू के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन रजनीकांत का टेस्ट नेगेटिव आया था। लेकिन अब उन्हें अचानक ब्लड प्रेशन की दिक्कत थी।
रजनीकांत को लेकर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से बयान जारी किया गया है। उसमें रजनी की हेल्थ अपडेट दी गई है। डॉक्टर्स के मुताबिक रजनी के ब्लड प्रेशर में भारी दिक्कत हो रही है। उन्हें अस्पताल से छोड़ने से पहले गंभीरता से मॉनिटर किया जाएगा।
ये है अस्पताल की स्टेटमेंट
”मिस्टर रजनीकांत को आज (25 दिसम्बर) सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह अपनी फिल्म की शूटिंग पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में कर रहे हैं. उनकी फिल्म के सेट्स पर कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मिस्टर रजनीकांत का कोरोना टेस्ट 22 दिसम्बर को हुआ था, जो निगेटिव आया था। तब से उन्होंने खुद को इसोलाते कर लिया था और उनका ठीक से ध्यान रखा जा रहा था। उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ और घट रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी था. जब तक उनका ब्लड प्रेशर ठीक नहीं होता और वह घर जाने के लिए ठीक नहीं हो जाए तब तक उन्हें अच्छे से मॉनिटर किया जाएगा। ब्लड प्रेशर और थकान के अलावा उन्हें कोई लक्षण नहीं है और वह स्वस्थ हैं.”