Rajinikanth Birthday: दोस्त की सलाह पर फिल्मी इंडस्ट्री में आए, आज भगवान की तरह पूजते हैं फैंस!
44 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं… 1975 में फिल्म ‘कथा संगम’ से डेब्यू करने वाले रजनी को फैन्स भगवान की तरह पूजते हैं… रजनी का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है…कम उम्र में मां को खोना और घर की हालत ठीक न होने की वजह से रजनीकांत ने कई छोटे-छोटे काम किए.. कुली से लेकर बस कंडक्टर जैसे काम कर चुके हैं… बस में अपने टिकट काटने के अनोखे अंदाज की वजह से ये बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के बीच बहुत पॉपुलर हुआ करते थे….उनके दोस्त ने ही उन्हें फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए के लिए मोटिवेट किया… फिल्म ‘भुवन ओरु केल्विकुरी’ में पहली बार बतौर हीरो नजर आए रजनीकांत की किस्मत फिल्म ‘बाशा’ से बदली.. जिसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए…