Rajgarh Road Accident : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर और टवेरा की भिडंत में 4 की मौत 7 घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ ( Rajgarh Road Accident ) में नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक हादसा कोहरे की वजह से हुआ। जहां कोहरे की वजह से गाड़ी कंटेनर से टकरा गई, जिससे गाड़ी में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। जो नासिक के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहे थे।
हादसे मेें 7 लोग घायल हो गए
बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण कंटेनर से गाड़ी टकराई थी। इस हादसे मेें 7 लोग घायल हो गए है। घायलों को सारंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।