Rajgarh News: बुजुर्ग महिला ने कहा, 'मोदी मेरा बेटा है', मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी के नाम करूंगी

Rajgarh News: बुजुर्ग महिला ने कहा, 'मोदी मेरा बेटा है', मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी के नाम करूंगी

राजगढ़। मैं अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम कर दूंगी। कोई कुछ भी कहे वोट तो मोदी को ही दूंगी। वो मुझे गेहूं दे रहे, पेंशन दे रहे, ये कहना हैं राजगढ़ की 100 साल की बुजुर्ग महिला मांगी बाई तंवर का।

जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मांगी बाई पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रही है और पीएम मोदी को देखना की इच्छा जाहिर कर रही है। मांगी बाई का कहना है कि वो रोज सुबह उठकर पीएम मोदी को देखती है।

वृध्द महिला का वीडियो वायरल

22 जून को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास योजना के पत्रक वितरण करने का कार्य ग्राम हरिपुरा जागीर में चल रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग महिला के घर पत्रक जब कार्यकर्ता पहुंचे।

तो बुजुर्ग महिला ने कहा मोदी का पत्रक हो तो देना किसी और का हो तो मत देना इस दौरान यह वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया अब यह वीडिया वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो:

मांगी बाई ने की मोदी तारीफ

सुबह उठते ही मेरे बेटे का मैं चेहरा देखती हूं। मेरे 14 बेटा - बेटी है लकिन मेरा प्रिय बेटा मोदी है। एक बार उससे मिलकर उसे आशीर्वाद देना चाहती हैं जीता रे मेरे बेटे।  बुजुर्ग महिला ने आगे कहा कि मोदी ने हमें गेहूं चावल खाद बीज दिया है।  इलाज करा रहा है फसल खराब होती है तो मुआवजा देता है।

तीर्थ दर्शन भी करवा दिए। रहने के लिए कॉलोनी में घर दे दिया। मुझे विधवा पेंशन दे रहा है। जिससे मेरी रकम बन गई है। वह मेरा लाल मेरा बेटा मेरा भगवान है। मैंने उन्हें कभी नहीं देखा पर टीवी में जरूर देखा है।

बुजुर्ग महिला ने कहा कि वह अपनी 25 बीघा जमीन मोदी के नाम कर देगी। इसके महिला का कहना है। मोदी हम सब को पाल रहा है। उसने हम सब को कोराना से बचाया है। वृध्द महिला ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा भी जताई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article