राजगढ़ में लेडी कॉन्स्टेबल ने SI को रौंदा: पहले कार से टक्कर मारी, फिर 30 मीटर तक घसीटा, थाने जाकर ये बोली

Rajgarh News: राजगढ़ में लेडी कॉन्स्टेबल ने SI को रौंदा, पहले कार से टक्कर मारी, फिर 30 मीटर तक घसीटा, थाने जाकर ये बोली

Rajgarh-News

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि कार पचोर थाने की लेडी कन्स्टेबर पल्लवी सोलंकी की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी और उसका साथी करण ठाकुर देहात थाने पहुंचे। सूत्रों की मानें तो थाने में दोनों ने कहा कि हमने SI को मार दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833749054334865526

 बता दे कि मामले में SDO ऑफिस में महिला आरक्षक से SP आदित्य मिश्रा ने देर रात तक पूछताछ की, जिसमें दोनों ने SI की हत्या की बात कबूली। उन्होंने कहा कि SI हमारे प्यार के बीच अड़चन बन रहा था, जिसके चलते हमने ये सब किया। फिलहाल मामले (Rajgarh News) में आगे की जांच की जा रही है।

पहलेकार से टक्कर मारी, फिर 30 मीटर तक घसीटा

पुलिस के मुताबिक, SI दीपांकर गौतम मंगलवार की दोपहर बाइक से ब्यावरा-देवास हाईवे से थाने की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान फुंदा मार्केट में पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक को पल्लवी की कार ने जोरदार टक्कर मारी।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एसआई को जैसे ही टक्कर लगी तो वे उछलकर कार के बोनट और आगे कांच पर लुढ़कते हुए सड़क पर जा गिरे। इसके बाद कार ने एसआई को लगभग 30 मीटर तक घसीटा, जिससे उनके सिर बाएं पैर के घुटने और शरीर में कई जगह चोटें लग गईं।

वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी और करण सीधे देहात थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इधर मौके पर मौदूज दुकानदारों ने एसआई को घायल अवस्था में एंबुलेंस के सिविल हॉस्पिटल (Rajgarh News) पहुंचाया।

Rajgarh-News

रास्ते में तोड़ा दम

बता दें कि सिविल हॉस्पिटल पहुंचने के बाद SI गौतम को डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया। उन्हें भोपाल ले जा रहा था इसी दौरान रास्ते में श्यामपुर के पास खून की उल्टी हुई और एसआई ने दम तोड़ दिया। इसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में पहुंचाया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833740650698641631

एसआई ने दोस्त से ये कहा था

सूत्रों की मानें तो पल्लवी और करण के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच आपसी झगड़ा हुआ था, जिसमें करण ने पल्लवी को गोली मार दी थी। गोली गले के पास से लगकर निकल गई थी। झगड़े के दैरान उसने खुद को भी गोली मारी थी, लेकिन वह बच गया था। इसके बाद कुछ समय तक दोनों अलग रहे और फिर साथ हो गए। इसी बीच पल्लवी की दोस्ती दीपांकर से गहरा गई।

मंगलवार को दोनों ने दीपांकर को मिलने बुलाया था। दीपांकर को इस बात का अंदेशा था, इसलिए उसने पहले ही अपने दोस्त एसआई सुभाष को भी फोन कर कहा था कि ये दोनों मुझे मार देंगे। जब तक साथी SI पहुंचे तब तक पल्लवी और करण ने बाइक से टक्कर मार दी थी।

रेप के आरोप में जेल भी जा चुके थे SI गौतम

बता दें कि शिवपुरी के रहने वाले SI दीपांकर गौतम सिटी थाने में पदस्थ थे। एक बार वे दुष्कर्म के मामले में जेल भी जा चुके हैं। हालांकि, कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद वे पुलिस सेवा में वापस आ गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: BJP विधायक दल की नई कार्यकारिणी गठित: ओमप्रकाश धुर्वे उपनेता, विजयवर्गीय को मिली मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी

देर रात 3 जिलों के SP बदले: अब अमित कुमार रतलाम, राहुल कुमार लोढ़ा भोपाल और मृगाखी डेका नरसिंहपुर के एसपी नियुक्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article