MP में फिर मानवता शर्मसार: कर्ज नहीं चुकाने पर दलित युवकों को पीटा, मुंह काला कर गांव में घुमाया, पहनाई जूतों की माला

Rajgarh viral video: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्ज के विवाद में दलित युवकों को दबंगों ने बेरहमी से पीटा और जूतों की माला पहनाई। दोनों का मुंह पर कालिख पोती। इसके बाद पूरे गांव में घुमाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MP में फिर मानवता शर्मसार: कर्ज नहीं चुकाने पर दलित युवकों को पीटा, मुंह काला कर गांव में घुमाया, पहनाई जूतों की माला

हाइलाइट्स

  • कर्ज नहीं चुकाने पर दलित युवकों को दबंगों ने पीटा
  • मुंह काला कर युवकों का पहनाई जूते- चप्पल की माला
  • पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया

Rajgarh viral video: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से मानवता को शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्ज नहीं चुकाने पर दबंगों ने 2 दलित युवकों के साथ जमकर मारपीट की, साथ ही उनका मुंह काला कर जूते की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। युवकों के साथ हुई अमानवीयता के बाद हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कर्ज नहीं चुकाने पर अपमानजनक सजा

यह बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के छाबर गांव से सामने आई है। छाबर गांव में 13 मई को दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि कर्ज नहीं चुकाने पर दबंगों ने पहले दोनों युवकों की खेत में पिटाई की, फिर उनका मुंह काला कर जूते-चप्पलों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। पीड़ित दोनों युवक दलित समाज से हैं। इस घटना से जुड़ा वीडियो गुरुवार को सामने आया।

कर्ज के विवाद में दबंगों ने की मारपीट

एक पीड़ित के अनुसार, उसके पिता ने गांव के कुछ लोगों से करीब 6 लाख रुपए उधार लिए थे। वह पैसा लौटाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही दबंगों ने उनकी पुश्तैनी 10 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। जब युवकों ने समझौते की बात की, तो दबंग नाराज हो गए और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया

पीड़ित युवक ने बताया कि घटना 13 मई की है। दबंगों ने उसे और मेरे साथी को खेत में पकड़ा और उन लोगों के साथ मारपीट की, उनके कपड़े उतार गए और मुंह काला कर दिया। मुंह पर कालिख पोतकर रस्सियों से हाथ बांधकर उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया गया। अब घटना का वीडियो का वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों को इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें...Indore love Jihad Case: लव जिहाद में फंसी पत्नी ने दिया धोखा, पति ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी कहानी…

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

पीड़ित युवकों ने घटना के बाद पुलिस से शिकायत की। शुरू में पुलिस ने इसे मामूली विवाद बताया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Railway News: MP के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत

publive-image

Bhopal Railway News: भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gwalior-Bhopal Superfast Express) को डेली चलाने का फैसला लिया है। अब यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन को डेली करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है। रेल प्रशासन का यह फैसला खासतौर पर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और भोपाल जैसे शहरों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article