राजगढ़ में बोरवेल में गिरी 4 साल की ‘माही’, CM ने लिया संज्ञान

राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव में 4 साल की बच्ची एक खुले बोर में गिर गई है। जो 22 फीट के करीब फंस गई है।

राजगढ़ में बोरवेल में गिरी 4 साल की ‘माही’, CM ने लिया संज्ञान

राजगढ़। MP News: जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव में 4 साल की बच्ची एक खुले बोर में गिर गई है। जो 22 फीट के करीब फंस गई है।

बोर के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। SDERF की टीम रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। भोपाल से भी रेस्क्यू टीम को राजगढ़ भेजा गया है। फिलहाल चार जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है।

वीडियो में देखें पूरी खबर...

सीएम ने प्रशासन से ली जानकारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने सूचना मिलते की स्थानीय प्रशासन से पूरी मामले की जानकारी ली है। उन्होंने रेस्क्यू कार्य को लेकर निर्देश भी दिए हैं।

कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसडीएम अंशुमन राज समेत प्रशासनिक का अमला मौके पर मौजूद है। वहीं विधायक मोहन शर्मा भी घटना स्‍थल पर पहुंच गए हैं।

publive-image

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि इमरजेंसी सर्च लाइट, अस्पताल से अतिरिक्त ऑक्सीजन भी मंगाई गई हैं। डॉक्टरों की टीम भी मौके पर हैं।

खेत में​ खेल रही थी माही

बच्ची का नाम माही(Mahi)है और वह पटाड़िया गांव की रहने वाली है। वह पिता रवि के साथ अपने मामा इंदर सिंह के घर पिपल्या रसोड़ा आई थी। यहां खेत में​ खेलते-खेलते बोर में जा गिरी। बोर के अंदर सीसीटीवी कैमरा डालकर उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उस तक लगातार ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: 

सोशल मीडिया पर जबलपुर हाईकोर्ट का एक्शन, धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने के दिए आदेश

MP AaJ Ka Mudda: हर बार EVM पर क्यों फूटता है हार का ठीकरा?

MP कांग्रेस में हार की समीक्षा: BJP से सबक लेने की सीख, शेरा ने सुनाई खरी-खोटी

Christmas Party Cake Recipe 2023: पार्टी के लिए बनाएं ख़ास “क्रिसमस थीम केक”, यह है आसान रेसिपी

Christmas Party Cake Recipe 2023: पार्टी के लिए बनाएं ख़ास “क्रिसमस थीम केक”, यह है आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article