सस्पेंड हवलदार देवेंद्र मीणा की धमकी: राजगढ़ पुलिस के वॉट्सऐप ग्रुप में भेजा मैसेज, लिखा- हत्या करूंगा तो नाम चलेगा

Rajgarh News: राजगढ़ के ब्यावरा सिटी थाने के सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा के वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट सामने आए हैं। चैट में आगर मालवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के बारे में मीणा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

सस्पेंड हवलदार देवेंद्र मीणा की धमकी: राजगढ़ पुलिस के वॉट्सऐप ग्रुप में भेजा मैसेज, लिखा- हत्या करूंगा तो नाम चलेगा

Rajgarh News: राजगढ़ के ब्यावरा सिटी थाने के सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा के वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट सामने आए हैं। चैट में आगर मालवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के बारे में मीणा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र ने थाने के ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप में फिल्म का लिंक शेयर किया। उन्होंने लिखा कि मूवी देखकर आईपीएस सहित अधिकारियों की बेइज्जती की।

देवेंद्र मीणा ने लिखा, 'मैंने अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर अधिकारियों से माफी मंगवाई थी और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है।' मीणा ने कहा कि अधिकारी एक एसआई के तलवे चाटते थे जो एक डकैत था।

हेड कॉन्स्टेबल के अन्य चैट्स सामने आए हैं। जिसमें वह कह रहा है कि हत्या करूंगा और इतिहास रचूंगा। ऐसे इंसान को मारूंगा तो मेरा नाम चलेगा। वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मीणा एचसीएम को मारने के लिए डंडा लेकर मारता नजर आ रहा है।

publive-image

मेरा नाम याद रखा जाएगा

राजगढ़ पुलिस ग्रुप की चैट में देवेंद्र मीणा ने लिखा कि मैं नौकरी कर रहा हूं सिर्फ। मेरा दिमाग प्रेजेंट में नहीं है। मुझे लग रहा किसी की हत्या करूंगा। यह बात फाइनल समझे समय रिजल्ट देगा। यदि मैंने हत्या की तो ऐसे लोगों को मौत के घाट उतारूंगा जो हिंदुस्तान मेरा नाम याद रखेगी।

मीणा ने आगे लिखा, 'अभी तक घूस विभाग से न्याय नहीं मिला। मुझे मजाक मत समझना हत्या करूंगा तो इतिहास रचूंगा। एक दो नहीं एक ही दिन में लाइन बिछा के मारूंगा।'

देवेंद्र मीणा का वीडियो आया सामने

निलंबित प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया है। फुटेज में वह मोटरसाइकिल से सिटी थाना परिसर में आता दिख रहा है। फुटेज जून और जुलाई महीने के बताए जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचसीएम चंदन हरिओम ने मीणा की नाइट ड्यूटी लगा दी थी। इस बात से हवलदार मीणा नाराज था।

हरिओम ने इसकी शिकायत राजगढ़ एसपी कार्यालय में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें-

हवलदार ने एसपी को भेजा धमकी भरा मैसेज, एसआई दीपांकर ऊपर गया, अब टीआई भी वहीं जाएगा

publive-image

ब्यावरा थाने में पदस्थ कार्यवाहक हवलदार देवेंद्र सिंह मीणा के मैसेज से तहलका मच गया है। एसआई दीपांकर गौतम की हत्या के बाद देवेंद्र ने एसपी आदित्य मिश्रा को वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा है।

हवलदार ने लिखा है कि मेरी बिना गलती के गैरहाजिरी डाली है। मुझे बहुत दुख हुआ है, शायद ऊपर जाएगा अब यह (सिटी टीआई वीरेंद्र धाकड़)। आपका दो स्टार वाला (स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला टीआई उनके पास जाएगा। धाकड़, गौतम के पास जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article