रिपोर्ट – पंकज शर्मा
Rajgarh Bribe Case: राजगढ़ के सारंगपुर शिक्षा विभाग के BRC ऑफिस में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की। कंप्यूटर ऑपरेटर हेमंत दांगी को भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ऑपरेटर ने स्कूलों की मान्यता और RTE का अमाउंट ट्रांसफर करने के बदले राशि का 10 प्रतिशत मांगा था।
प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल से मांगी थी रिश्वत
फरियादी सूरज सिंह तोमर अकन्याखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। वे करौंदी में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल हैं। प्राइवेट स्कूलों में RTE के तहत बच्चों का एडमिशन कराया जाता है। इसकी प्रोसेस BRC और DPC ऑफिस से होती है। सूरज सिंह के स्कूल में 49 बच्चों का RTE के तहत एडमिशन है। इन सभी की फीस का प्रपोजल ऑनलाइन पोर्टल पर भेजा गया था जिसका भुगतान अगस्त 2024 में किया गया था।
इसमें से कुछ बच्चों का भुगतान रोक लिया गया था। बकाया फीस भुगतान करने के बदले कंप्यूटर ऑपरेटर हेमंत कुमार दांगी डीपीसी ऑफिस में पदस्थ असिस्टेंट प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर आरके गुप्ता के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।
फरियादी ने क्या कहा ?
करौंदी के प्राइवेट स्कूल के फरियादी प्रिंसिपल सूरज सिंह तोमर ने कहा कि मैं काफी दिनों से परेशान हो रहा था। सभी स्कूलों के नोडल बन चुके थे। मेरे 2 बार नोडल बदल दिए गए। जब भी मैं आता था तो बार-बार ये कहा जाता था कि मैं सर से बात कर लूंगा और आपका नोडल भी चेंज कर दूंगा। आरके गुप्ता सर की डिमांड की गई राशि आपने अभी तक नहीं दी है। राशि देने पर आपका सारा समाधान समय पर कर दूंगा नहीं तो आप घूमते रहिए।
भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप
फरियादी सूरज सिंह तोमर परेशान होकर लोकयुक्त भोपाल पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा। लोकायुक्त भोपाल पुलिस की टीम ने मंगलवार को हेमंत कुमार दांगी को रिश्वत लेते अरेस्ट किया। पुलिस की टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक मयूरी गौर, प्रधान आरक्षक रामदासकुर्मी, प्रधान आरक्षक नेहा परदेशी, आरक्षक मुकेश परमार और मनमोहन साहू शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP में प्राइवेट यूनिवर्सिटी को लेकर UGC सख्त: सरकार को कार्रवाई के दिए निर्देश, इन नियमों का पालन न करने पर होगा एक्शन
लोकायुक्त भोपाल पुलिस इंस्पेक्टर ने क्या कहा ?
लोकायुक्त भोपाल पुलिस की इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने कहा कि फरियादी प्रताड़ित होकर भोपाल लोकायुक्त पुलिस SP कार्यालय में आए थे। शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत सही पाई गई। टीम ने योजना बनाई और रिश्वत की पहली किस्त 4 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी हेमंत कुमार दांगी ने पैसा हाथों में लेकर एक प्राइवेट टीचर को दे दिया था। उन्हें भी हिरासत में लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: अंतरिक्ष में ISRO का कमाल! वीडियो शेयर कर बताया स्पेस में कैसे बड़े होते हैं पौधे!