Rajgarh Breaking News: गौशाला में 1 महीने में 100 से अधिक गायों की मौत, हर दिन बढ़ रहा है मौतों का आकड़ा

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की गौशाला में 1 महीने (Rajgarh Breaking News) में 100 गायों की मौत का मामला सामने आया है । खिलचीपुर में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहा हर दिन गायों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है ,हालांकि गायों की मौत कैसे हो रही है इस बात का पता नहीं चल सका है। पिछले साल भी इस गौ शाला में 200 से अधिक गायों ने दम तोड़ा था । गायों (Rajgarh Breaking News) की मौत की खबर के बाद ख़िलचीपुर SDM नेहा साहू और ख़िलचीपुर नायब तहसीदार ने गौ शाला पहुंच कर निरीक्षण किया ।
1 महीने में 100 गायों की मौत
ख़िलचीपुर स्थित श्री कृष्ण गौ शाला में पिछले 1 महीने (Rajgarh Breaking News) में 100 गायों (cow) की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े गौ शाला के चौकीदार रतन लाल ने दिया। खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौ शाला में 540 गाय रखने की क्षमता है, परन्तु आस पास के ग्रामीण हर रोज इस गौ शाला में अपनी गायों के झुंड को गांव के आसपास से (Rajgarh Breaking News)लाकर छोड़कर जा रहे है , जिसके कारण 540 गायों की क्षमता वाली इस गौ शाला में 2500 से अधिक गाय है। आसपास के ग्रामीणों खेत मे लगी फसले को बचाने के लिए आस पास से गायों को यह लाकर छोड़ रहे है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही हैं की आखिर गौ शाला में हर रोज गायों की मौत किस वजह से हो रही। वही हर गाँव मे गौशाला बनने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में गाय कहा से रही है ।