भोपाल। मशहूर केपी ग्रुप से जुड़े राजेश चौरसिया का बीते सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह भोपाल में रहते थे। करीब 1.5 साल से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। लंबे इलाज के बाद 19 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली। राजेश 90 के दशक में कानपुर से भोपाल आए थे। उन्होंने मप्र में राजश्री ब्रांड्स को शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। राजेश एक जिंदादिली और नेक व्यक्तित्व के इंसान थे। वे सदा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
वह खुद भी यूपी से खाली हाथ आकर भोपाल में बस गए थे। यहां उन्होंने सफलता के नए परचम लहराए और एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया। करीब डेढ़ साल की बीमारी के बाद 19 अप्रैल 2021 को राजेश चौरसिया का देहांत हो गया। राजेश अपने पीछे तीन पुत्र हिमांशु, अभिषेक और शुभम का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए। भोपाल शहर एवं पान मसाला व्यवसाय की समझ और पकड़ के लिए मप्र के पान मसाला व्यवसायी उन्हें हमेशा याद रखेंगे। बंसल न्यूज़ परिवार उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है।