Rajendra Prasad: आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है। इस अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी उनकी याद में आज शनिवार, 3 दिसंबर को उनका सालों पुराना लेक्चर ब्रॉडकास्ट होगा। बता दें कि इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भाषण देंगे, जो ऑल इंडिया रेडियो के पूरे नेटवर्क पर रात 9.30 बजे से प्रसारित होगा।। शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई है।
यहां सुन पाएंगे भाषण
बता दें कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के एतिहासिक भाषण को आप ऑल इंडिया रेडियो के प्राथमिक चैनलों, 100.1 एफएम गोल्ड, 102.6 एफएम रेनबो और ट्विटर, न्यूज ऑनएयर ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और न्यूज ऑनएयर ऐप पर ऑनलाइन एक्सेस @airnewsalerts पर ट्यून कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा उनका लेक्चर रात 10:30 बजे से दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जाएगा।
प्रेस, रिलीज के अनुसार, इस साल का विषय “अमृत काल में भारतीयता” है जो भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के साथ मेल खाता है। गौरतलब है कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में आकाशवाणी से लेक्चर श्रृंखला 1969 से एक सम्मानित परंपरा रही है। बता दें कि एतिहासिक भाषण की रिकॉर्डिंग भारत के पहले राष्ट्रपति की जयंती के अवसर पर हर साल 3 दिसंबर को आकाशवाणी के पूरे नेटवर्क में प्रसारित की जाती है।