हाइलाइट्स
-
कपल राजधानी एक्सप्रेस से रायपुर लौट रहा था
-
सीट एक्सचेंज को लेकर दूसरे टीटीई से हुआ विवाद
-
दंपती ने कहा- टीटीई ने मेंडल कहकर अभद्रता की
Rajdhani Express Misbehave : ट्रेनों में आमयात्रियों से टीटीई की अभद्रता के मामले रुकने को नाम नहीं ले रह हैं। ताजा मामला राजधानी एक्सप्रेस का सामने आया है।
जिसमें ट्रेन के टीटीई ने रायपुर के दंपती से बदसलूकी (Rajdhani Express Misbehave) की और यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की।
टीटीई की बदतमीजी का वीडियो वायरल
दंपती ( पति-पत्नी) कश्मीर घूमने के बाद दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में बैठकर रायपुर आ रहे थे।
इन्होंने सीट एक्सचेंज को लेकर सेकंड क्लास के टीटीई से बात की, तो कोच में मौजूद एक अन्य टीटीई बदतमीजी (Rajdhani Express Misbehave) करने लगा।
जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दंपती एक जगह सीट के लिए कर रहा था निवेदन
पीड़ित ने बताया कि, वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गया था। दिल्ली से रायपुर के लिए राजधानी एक्सप्रेस में सेकंड क्लास का टिकट बुक किया।
दोनों की सीट अलग-अलग जगह पर थी। जिस पर पति ने कोच में मौजूद टीटीई से सीट एक जगह देने का आग्रह किया।
इसी दौरान दूसरा टीटीई उनके साथ बदसलूकी (Rajdhani Express Misbehave) करने लगा।
पीड़ित बोला- टीटीई ने मुझे मेंटल कहा
इस मामले में पीड़ित का कहना है कि टीटीई ने उसे मेंटल (Rajdhani Express Misbehave) कहा। जिसका उन्होंने विरोध भी किया।
रविवार सुबह जब ट्रेन रायपुर पहुंची, तो उन्होंने टीटीई को गलत व्यवहार के लिए टोका। तो बहस शुरू हो गई।
ये खबर भी पढ़ें:VIP Forest Buffalo: छत्तीसगढ़ में दो वन भैंसे दो महीने में पी गए 4 लाख से ज्यादा का पानी, जानें इनकी गड़बड़ी की कहानी
इस बात से भड़का टीटीई
वीडियो में एक जगह पर महिला ने टीटीई के आई कार्ड को हाथ लगाकर उसका नाम देखने की कोशिश की।
इसके बाद टीटीई भड़क (Rajdhani Express Misbehave) गया। उसने महिला के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की।
फिर पति-पत्नी को थप्पड़ मारने की बात कहने लगा। यह मामला काफी देर तक चलता रहा। जिससे अन्य यात्री भी असहज महसूस करते रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur Water Cut: रायपुर में 6 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, 15 मई को 50 हजार से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा असर
रायपुर स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित दंपती का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे स्टेशन में अधिकारियों के सामने लिखित में दर्ज (Rajdhani Express Misbehave) कराई है।
हालांकि, इस मामले में रायपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं।