राजस्थान: 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, इंजन में रखे ग्लास से एक बूंद भी नहीं छलका पानी,

राजस्थान में भारतीय रेलवे ने एक नया इतिहास रच दिया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की है। हैरानी की बात यह रही कि इतनी तेज़ रफ्तार होने के बावजूद इंजन में रखे गिलास से पानी की एक बूंद तक नहीं छलकी। यह नज़ारा ट्रेन की बेहतरीन स्टेबिलिटी और डिज़ाइन की मजबूती को साबित करता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रायल पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के सवाई माधोपुर–कोटा–नागदा रेलखंड पर किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी लखनऊ स्थित आरडीएसओ यानी अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन की टीम कर रही है। यह ट्रायल 2 नवंबर से शुरू हुआ है और 17 नवंबर तक जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर का यह रैक 16 कोच वाला है और इसे पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है। इस दौरान लिए गए ट्रायल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग भारतीय रेलवे की इस उपलब्धि पर गर्व जता रहे हैं और इसे भारत की इंजीनियरिंग क्षमता का शानदार उदाहरण बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article