IPL 2021 DC Vs RR: आज दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स, जानें मुकाबले से जुड़ी बातें और संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली। आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स RR और दिल्ली कैपिटल्स DC की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा। दिल्ली ने चेन्नई को हराकर जीत के साथ अपनी शुरुआत की है जबकि रॉयल्स की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर होने वाले इस मैच में एक बार फिर दोनों टीमों की ओर से दो सौ दो सौ से ज्यादा रन बरसने की पूरी संभावना है। इस मैच में यह होगा दिल्ली का प्लेइंग XI।
Two all-singing, all-dancing teams, ready for a Thursday night dance-off 🔥🕺🏻#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #RRvDC @SDhawan25 pic.twitter.com/kfoobVOpEG
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 15, 2021
हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में कुल 22 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। यानी स्थिति 50 प्रतिशत बराबर है। ऐसे में जो टीम आज जीतेगी, वो आंकड़ों में भी आगे निकल जाएगा। हालांकि, 2019 से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चारों मुकाबले जीते हैं। दिल्ली के पक्ष में यह बात जाती हुई नजर आ रही है।
An in-form opposition, with some familiar faces. 👀👇#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvDC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 15, 2021
बिना स्टोक्स के राजस्थान कमजोर
इस हार के बाद टीम को और करारा झटका लगा जब मंगलवार को स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स अंगुली में फ्रेक्चर के कारण बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में जोस बटलर, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों पर बेहतर प्रदर्शन और कप्तान को सहयोग देने का दबाव होगा।
दोनों टीम इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन और सैम बिलिंग्स।