IPL 2021 KKR Vs RR: आज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन -

IPL 2021 KKR Vs RR: आज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार IPL खिताब जीत चुकी है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले सीजन की चैम्पियन है। लेकिन IPL 2021 में दोनों की हालत खस्ता है। आज मुंबई में इनके बीच होने वाले मैच में एक टीम फिसड्डी टीम के टैग को हटाने उतरेगी। वहीं, दूसरी टीम इस टैग से बचने के लिए खेलेगी। अभी यह टैग राजस्थान के पास है। 2 अंक और -1.011 के नेट रनरेट करे साथ वह 8वें और आखिरी स्थान पर है। दूसरी ओर KKR के भी दो ही अंक हैं और खराब नेट रन रेट (-0.7) के कारण वह 7वें नंबर पर है।

राजस्थान (RR) के कप्तान संजू सैमसन अभी सीजन के सबसे कमजोर कप्तान कहे जा रहे हैं। सुनील गावसकर, गौतम गंभीर जैसे दिग्गज उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस मैच में उनके पास यह साबित करने का मौका होगा कि वे बेहतर कमेंट्स डिजर्व करते हैं। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह टेबल में छठे या पांचवें स्थान की दावेदार होगी। हारने वाली टीम 8वें स्थान पर रहेगी।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password