Rajasthan Road Accident: एसयूवी और वैन के बीच टक्कर में बड़ा हादसा, नवजात समेत 4 लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident: एसयूवी और वैन के बीच टक्कर में बड़ा हादसा, नवजात समेत 4 लोगों की मौत

कोटा। Rajasthan Road Accident  राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक एसयूवी और वैन के बीच टक्कर में एक दिन के नवजात बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी।

जानें कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हंसराज मीणा, उनकी पत्नी रेखा (24) और मां नंदूबाई (62) शुक्रवार रात दंपति के नवजात बच्चे के साथ चंदाधंद गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी हिंडोली पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में देवखेड़ा मोड़ पर उनकी वैन की एक एसयूवी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हिंडोली पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल फूलचंद ने बताया कि रेखा, नंदूभाई, नवजात बच्चे और उमराच गांव के वैन चालक पिंटू मीणा (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हंसराज मीणा को गंभीर चोटें आई हैं और उसका कोटा के एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है।

परिवार को सौंपा शव

फूलचंद ने बताया कि एसयूवी चालक और उसमें बैठा एक अन्य शख्स वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद चारों शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article