जयपुर। Rajasthan Rain Weather राजस्थान में मानसून के जोर पकड़ने के साथ ही पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश बूंदी के नैनवां में दर्ज की गई।
जानें मौसम विभाग के पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से लेकर सोमवार की सुबह के बीच धौलपुर में 12 सेंटीमीटर, जबकि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 10 सेंटीमीटर पानी बरसा।विभाग ने बताया कि इस अवधि में सिरोही, बांसवाड़ा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, चूरू, बीकानेर और झुंझुनू समेत कुछ अन्य जिलों में भी कई जगहों पर अच्छी खासी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिले में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
तात्कालिक पूर्वानुमान –06
जयपुर,अजमेर, टोंक, नागौर जिले तथा आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। दिनांक :11/07/2022 उद्गम समय 1100 IST(आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) July 11, 2022