जयपुर। Rajasthan Rain Update राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में कई जगह भारी तो अधिकांश इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है।मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर बारिश अजमेर में दर्ज की गई।
इन जिलों में हुई जोरदार बारिश
इसके अलावा टोंक के अलीगढ़ में सात सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के आसींद में छह सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में पांच सेंटीमीटर, करौली के सपोटरा व जयपुर के बस्सी में चार-चार सेंटीमीटर बारिश हुई। इस दौरान राज्य के बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, राजसमंद, झालावाड़, सिरोही, डूंगरपुर, गंगानगर, बीकानेर, नागौर व जालौर जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।राजधानी जयपुर में हल्की-फुल्की फुहारों के साथ सोमवार सुबह भी बादल छाये रहे।
आज 25 जुलाई, समय 1045 बजे satellite picture के अनुसार वर्तमान में कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। अगले 48 घंटे #कोटा, #अजमेर, #जोधपुर व #उदयपुर संभाग के जिलों में कंही-कंही भारी बारिश एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। pic.twitter.com/PpEXA80XaS
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) July 25, 2022
भारी बारिश का दौर जारी
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार मानसून ‘ट्रफ लाइन’ (कम दबाव वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा) अभी राज्य के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है। जिससे आगामी दो दिन तक राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून विशेष सक्रिय रहेगा। इस दौरान जोधपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जबकि भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रहेगा।