जयपुर. शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी आवास पर हुई।
इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत के अलावा, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेगुगोपाल और राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल रहे।
बता दें कि लगभग एक महीने से राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बाद इस बैठक में सीएम गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकाता हुई। 34 दिनों के बाद दोनों नेता मिले।
Jaipur: Congress MLAs attend Legislature Party meeting at Chief Minister Ashok Gehlot’s residence. Sachin Pilot is also present. pic.twitter.com/ou8i9bf8t5
— ANI (@ANI) August 13, 2020
बैठक में अशोक गहलोत ने कहा कि हम विधानसभा विश्वास प्रस्ताव खुद लाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी बातें भुला दीजिए। हम 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते लेकिन वो खुशी नहीं मिलती। अपने तो अपने होते हैं।
बता दें कि विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट समेत कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद हैं। सभी ने विक्ट्री मार्क दिखाकर अपनी खुशी जाहिर की।