Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। 24 दिसंबर को टीचर भर्ती के ‘ग्रुप-सी के सामान्य ज्ञान’ की परीक्षा होनी थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया। पुलिस ने अब तक इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं ऐसी खबर सामने आ रही है कि सभी आरोपियों पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि पुलिस नकल गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और नकल कराने में लिप्त आपराधिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि नकल कराने का प्रयास करने वालों के रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा एवं इन तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मिश्रा ने बताया कि नकल करने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को लिखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्नपत्र लीक मामले में शनिवार को कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित विषय की परीक्षा कर दी गई। अब इस विषय की परीक्षा 29 जनवरी को होगी।
बढ़ाई गई तारीख
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने प्रेस रिलीज कर बताया कि 24 दिसंबर को होने वाली ‘ग्रुप-सी के सामान्य ज्ञान’ की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा 29 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि वरिष्ठ शिक्षक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 का आयोजन आयोग द्वारा 21 दिसम्बर से 24, 26 एवं 27 दिसम्बर को किया जा रहा है। अब ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान की परीक्षा 29 जनवरी को होगी।