राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने करीब 14 महीने पहले अगवा किए हुए एक बच्चे को बरामद कर लिया.. जिसके बाद अनोखा नजारा देखने को मिला.. मासूम अपने किडनैपर से ही लिपट कर जोर-जोर से रोने लगा.. जिसके बाद आरोपी की आंखों से भी आंसू छलक पड़े.. ये देखकर पुलिस के जवान ने ज़बरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया.. लेकिन फिर भी बच्चा रोता रहा.. मालूम हो आरोपी किडनैपर ने इस बच्चे को अगवा कर 14 महीने तक अपनी कैद में रखा था.. बच्चे को अगवा करने वाले आरोपी का नाम तनुज चाहर है.. जो उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है. तनुज को जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से अरेस्ट किया था.. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब उसने दाढ़ी- मूंछ बढ़ाकर और भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण कर रखा था..