Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, 'अमृता देवी' होगा जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम अमृता देवी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक शेरों को राज्य में लाने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखेगी।

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, 'अमृता देवी' होगा जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम अमृता देवी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अधिक शेरों को राज्य में लाने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखेगी।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राज्य वन्यजीव मंडल की 14वीं बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अमृता देवी का बलिदान सभी को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देता है।

प्रकृति के लिए 363 लोगों ने दिया था बलिदान

राजस्थान के जोधपुर शहर से 28 किलोमीटर दूर खेजड़ली में वर्षों पहले हरे वृक्ष खेजड़ी के लिए अमृता देवी के आह्वान पर 363 लोगों ने बलिदान दिया था और समूचे विश्व को प्रकृति और पर्यावरण बचाने की प्रेरणा दी।

प्रदेश में 100 से अधिक हुए बाघ

गहलोत ने कहा कि ‘‘ राजस्थान में वन एवं वन्यजीव संरक्षण को लेकर सराहनीय फैसले लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार की नीतियों से आज प्रदेश में बाघों की संख्या 100 से अधिक हो चुकी है।

सरकार ने 16 नए कंजर्वेशन रिजर्व बनाए

उन्‍होने का कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा 2022 में जारी की गई समीक्षा रिपोर्ट में रणथम्भौर और सरिस्का टाइगर रिजर्व की रेटिंग बेहतर हुई है। राज्य के कुल 29 कंजर्वेशन रिजर्व में से 16 वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बनाए गए हैं।’’

ये भी पढ़ें:

Haryana News: नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर इंटरनेट पर और बढ़ी पाबंदी, अब तक इतने लोगों की गिरफ्तारी

Odisha News: ED ने की कार्रवाई, गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

World Athletics Championship 2023: इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और किशोर जेना भी फाइनल में हैं

West Bengal news: BSF ने की कार्रवाई, ट्रक से 3.12 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त 

Rajasthan News, CM Ashok Gehlot, Animal Welfare Board,राजस्थान न्‍यूज, सीएम अशोक गहलोत, जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article