राजस्थान: बेटी का गला घोंटने के बाद मां ने आत्महत्या की

जयपुर, छह जनवरी (भाषा) राजस्थान में सीकर जिले के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक महिला ने अपनी चार माह की बेटी की गला घोंट कर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि सूर्य नगर निवासी लक्ष्मी (38) ने अपनी चार माह की बेटी की रूमाल से गला घोंट कर हत्या करने के बाद फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ करता था।महिला, एक जनवरी को ही पीहर से लौटी थी।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
भाषा कुंज पृथ्वी सुभाष
सुभाष