Rajasthan Heavy Rain: 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं गरज-बरस के साथ बारिश ! होली पर होगी बारिश की बौछार

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी।

Rajasthan Heavy Rain: 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं गरज-बरस के साथ बारिश ! होली पर होगी बारिश की बौछार

जयपुर। Rajasthan Heavy Rain  राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी। वहीं कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुयी। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी।

मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कोटा के रामगंज मंडी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, इसी तरह बारां के छबड़ा में 7 मिमी, कोटा के मंडाना में छह मिमी, झालावाड़ के सांगोद-असनावर में 5-5 मिमी, झालावाड़ के झालरापाटन में तीन मिमी, बारां के छीपाबड़ौद में दो मिमी, के अलावा झालावाड़ में एक मिमी बारिश दर्ज की गयी । प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी तरफ प्रदेश के कोटा संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बाया कि सोमवार को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में एक बार पुनः दोपहर बाद मध्यम से तीव्र मेघगर्जन के अलावा अचानक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 7-8 मार्च को एक बार पुनः आंधी बारिश के आने की संभावना है ।

7 मार्च पर रहेगा मौसम खराब

प्रवक्ता के अनुसार सात मार्च को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज आंधी-तूफान के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है और इस दौरान एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि आठ मार्च को इसका असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा और नौ मार्च से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article