Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, छह नवंबर तक जमा कर सकेंगे फॉर्म

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। वोटिंग के लिए जहां राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं।

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, छह नवंबर तक जमा कर सकेंगे फॉर्म

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। वोटिंग के लिए जहां राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन चुनाव के इंतजामों में लगा है। अधिकतर राजनीतिक दलों ने अपने आधे से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम भी जारी कर दिए हैं। इसी कड़ी में राजस्थान चुनाव के लिए आज (30 अक्टूबर) से अधिसूचना जारी हो जाएगी।

200 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी होती है प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को नॉमिनेश फॉर्म जमा करने के लिए तय किए गए समय के अंदर अपना पर्चा दाखिल करना होगा। इन नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी के बाद ही उम्मीदवारी फाइनल मानी जाएगी। आइए जानते हैं क्या रहेगा पूरा शेड्यूल।

ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम 

राजस्थान में चुनाव के लिए अधिसूचना आज (30 अक्टूबर) से जारी होगी। इसके बाद इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जमा कर सकेंगे। इसके बाद नॉमिनेशन फॉर्म की छंटनी होगी। प्रत्याशियों को 9 नवंबर तक नाम वापस लेने का मौका मिलेगा। फिर 25 नवंबर को 2000 सीटों के लिए मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें:

Maratha Reservation: हिंसक हो गया मराठा आरक्षण आंदोलन, NCP विधायक के घर पर हमला, कई गाड़ियों में लगाई आग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article