Rajasthan Crime: पत्नी से झगड़े में पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पछीटा, मौत

Rajasthan Crime: पत्नी से झगड़े में पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पछीटा, मौत Rajasthan Crime: Father beats six-month-old girl to the ground in a quarrel with wife, death

Rajasthan Crime: पत्नी से झगड़े में पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पछीटा, मौत

कोटा। राजस्थान के बारां जिले में पत्नी से बहस के बाद पति ने गुस्से में छह माह की बच्ची को कथित तौर पर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह वारदात मंगलवार रात को अतरु पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में हुई ।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया और पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि प्राथमिक जांच में बुधवार को यह पाया गया है कि दंपत्ति के बीच हाथापाई के दौरान बच्ची मां की गोद से गिर गई।

डीएसपी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में पत्नी किसी बात पर झगड़े के बाद घर छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी जबकि उनका दो वर्षीय बेटा व छह माह की बेटी अपने पिता के घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि महिला मंगलवार को अपने बच्चों को लेने के लिए पति के घर लौटी जिस दौरान दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article